अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रियल हेल्प ब्यूरो, कानूनी जागरूकता कार्यक्रम

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रीयल हेल्प ब्यूरो एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम ।
दिल्ली ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के हीरा पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम किया गया जो रीयल हेल्प ब्यूरो एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न शोषण आदि पर रोकथाम कैसे की जाए पर चर्चा की गई ।
डीएलएसए DLSA उत्तर पूर्वी एवं शाहदरा की ओर से सीमा पाल एडवोकेट ने महिलाओं को कानून के बारे में जानकारी दी ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन रीयल हेल्प ब्यूरो के दिल्ली प्रदेश सचिव हाजी अब्दुल जब्बार द्वारा किया गया ।
कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में बहुत से सम्मानित शामिल हुए । राष्ट्रीय विधि प्रभारी भरत सिंह सिसोदिया एडवोकेट, राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता, दिल्ली विधि सलाहकार स्वाति शंकर एडवोकेट आदि ने महिलाओं को कानून के बारे में बताते हुए उनको जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद ने की एवं कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि दानिश अयूब द्वारा किया गया । जो महिलाएं दिल्ली से बहार अलग-अलग प्रदेशों में रहकर सराहनीय कार्य कर रही है लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं उपस्थित हो सकी उनको अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान पत्र को डिजिटल सर्टिफिकेट के रूप में उनके व्हाट्सएप, मैसेंजर एवं ईमेल पर भेजा गया है ।
इस अवसर पर ममता चौधरी को रीयल हेल्प ब्यूरो में नेशनल डायरेक्टर के पद से मनोनीत किया गया जिनके पति दिल्ली पुलिस एंटी करप्शन विभाग में एडिशनल कमिश्नर है ।
इस मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ असमा बेगम, राष्ट्रीय प्रवक्ता सपना चौधरी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजेश चोपड़ा, प्रेम वर्मा, मुस्कान, हुस्ना हाशमी, रफी अहमद, शहजाद, इमरान, इदरीश जेके, डीके मेहंदीरत्ता, अब्दुल मेहरबान, अब्दुल वाहिद, दीप्ति अग्रवाल, बबीता पुलिस विभाग, गिन्नी, परम संधू, हाजी सलीम आदि ने अपने-अपने महिलाओं के सम्मान में विचार रखें ।