अंबेडकर पार्क नगला महताब का विधुत ट्रांसफार्मर जलकर हुआ डेमिज, लोग पानी को तरसे

खैर रोड पर विधुत ट्रांसफार्मर जलकर हुआ डेमिज,लोग पानी में तरसे
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत खैर रोड अंबेडकर पार्क पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर आज सुबह जलकर हुआ डेमीज क्षेत्रीय लोग पानी को तरसे,
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को खैर रोड अंबेडकर पार्क पर रखा 400 केवीए के ट्रांसफार्मर सुबह 4:00 बजे के उपरांत जलकर डेमिज होगा,
नगला महताब निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विधुत ट्रांसफार्मर फुंकने से पानी को तरसे तथा उमस भरी गर्मी के कारण लोगो का हल बेहाल था परंतु अधीक गर्मी होने से घरों मै बच्चे बिलख बिलख कर चीख पुकार मचा रहे थे,
इधर अवर अभियंता चंचल शर्मा विधुत उपकेंद्र डी सेंटर ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि सावरिया लॉज के पास रखा 4 केवीए का ट्रांसफार्मर जलकर डेलीज हो गया है, परंतु तत्काल मोबाइल ट्रॉली लगवा कर जल्द सप्लाई सुचारू रूप से चालू की जा रही है,