अकराबद की गौशाला में भुखमरी व बीमारी के चलते दम तोड़ रही है दर्जनों गाये उच्य अधिकारियों से की

मीडिया प्रभरी गौरव की रिपोर्ट 09/08/2020
गौशाला में बीमार गायों की हो रही है हत्या राहुलपाठक एंव पलाश राघव
अलीगढ़, शहर के तहसील कॉल थाना अकराबाद की नगला सर ताजपुर मंडनपुर स्थित गौशाला का मामला सामने आया है तहसील कॉल अकराबाद थाना गांव के लोगों ने विश्व हिंदू महासंघ के महा नगर वरिष्ठ उपाध्याय राहुल पाठक एवं पलाश राघव का सहारा लेते हुए बताया कि तमाम दावों के बीच गौशालाओं का हो रहा है बुरा हाल ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला की गाय चारे और उपचार आभाव में असमय काल का ग्रास बन रही है ग्रामीणों का आरोप है कि मंडन पुर गौशाला मैं चारा नहीं है और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है इस कारण गाय लगातार बीमारियों की शिकार हो रही है गौशाला की देखरेख करने वाले रमेश कुमार ने विश्व हिंदू महासंघ के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल पाठक एवं पलाश राघव को फोन पर सूचना दी कि पिछले 2 महीने में 5 गायों की बीमारियों से मौत हो चुकी है मौके पर सुरचना ना पाकर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल पाठक एवं कार्यकर्ताओं ने देखा तो 2 दिन से सिसक रही गाय ने दम तोड़ दिया गौशाला के देखरेख करने वाले रमेश कुमार ने बताया कि पहले से ही यहां पर गौशाला में 6 से 7 गड्ढे एडवांस में कर दिए जाते हैं जिससे मृत गायों को दफनाया जा सके पलाश राघव ने नाराजगी जताते हुए मीडिया के माध्यम से गांव के प्रधान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और प्रशासन से मांग करिए की कि जल्द से जल्द जांच बैठा ली जाए जांच में जो दोषी पाया जाए उसको जेल भेजा जाए और अगर प्रधान या सेक्रेटरी अगर इस गौशाला को संभालने में असमर्थ रहे तो विश्व हिंदू महासंघ इसका पीड़ा उठाएगा मौके पर मौजूद रहे कार्यकर्ता अलीगढ़ शहर के गांधी नगर मंडल पलाश रागव अंशुल चौहान जय प्रकाश सैनी कुशल पंडित निर्मल आदि लोग उपस्थित रहे
गौरब वाष्णॉय रिपोटर