Uncategorized
अजमगड़, मै बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की धज्जिया उडाता पुलिस अधिकारी, महिला का किया बलात्कार

विशेष सवाददाता की रिपोर्ट
अलीगढ़,जनपद आजमगढ़ मै एक ऐसा मामला सामने आया है एक पुलिस अधिकारी ने दलित महिला से जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मै आया है
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया है की सीओ ने यह भी कहा की
दलित महिलाएं मजा लेने के लिए होती है – आजमगढ़ के सगड़ी सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेयी मोदी के बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करते हुए एवं योगी जी के नेतृत्व में यूपी की कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए ।वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत जी मध्य रात्रि 1 बजे बनारस से जाकर इस वीडियो को पीड़ितों के साथ कवर किया है ,और उनकी पीड़ा को ध्यानपूर्वक सुना है ।जल्द ही इस घटन रात्रि की बताई जा रही है