आकास कुमार की रिपोर्ट 18 मई 2021
अलीगढ महानगर, के थाना दादों क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजमऊ रोड पर अज्ञात चोरों ने जनसेवा केंद्र, फोटो स्टूडियो की दुकान में देर देर रात्रि में कुमल लगाकर, नगदी सहित लाखों रूपये का कीमती सामान चोरी कर ले गए है,घटना की सूचना पुलिस को दी है, प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार कोग्राम नगला परसी निवासी धर्मेंद्र कुमार दादों के राजमऊ रोड़ पर किराए की दुकान लेकर जनसेवा केंद्र, वीडियोग्राफी का काम करते है. परंतु दुकान स्वामी रविवार दोपहर वह दुकान बंद कर घर चला गया.किंतु सोमवार सुबह करीब सात बजे दुकान स्वामी को किसी ने दुकान के पीछे की दीवार काट कर चोरी करने सूचना दी,परंतु सूचना मिलते ही वह दुकान की ओर दौड़ पड़े,तथा देखा कि की दुकान की दीवार कटी हुई है. इस दौरान दुकान स्वामी धर्मेंद्र ने पुलिस को सूचना देते हुए दुकान खोलकर देखा तो वीडियो मिक्सर सेट, दो लैपटॉप, वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा, बैटरा इनवर्टर, एलईडी टीवी, गल्ले में रखे करीब पांच हजार रूपये सहित लाखों रूपये का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है,इस घटना की दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इलाका पुलिस में लिखित तहरीर दी है, इधर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि एक दुकान में अज्ञात चोरों द्धारा चोरी होने की तहरीर मिली जांच कर कार्रवाई की जाएगी