अज्ञात चोरों ने केलाश पुरी मन्दिर से रात्रि में दान पात्र सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए पुलिस में की शिकायत

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
03/07/2020
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां गांव स्थित कैलाशपुरी महादेव मंदिर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर गेट के ग्रील में लगे ताला तोड़कर दानपेटी चोरी कर ली। घटना के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए मंदिर में रह रहे पुजारी बसंती दास ने बनाया कि नित्य दिन की भांति गुरुवार की शाम सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ धुप दीप जलाकर लगभग दस बजे तक खाना खाकर विश्राम के लिए चले गए थे। देर रात मंदिर के आस-पास कुत्ते की सोर मचाने की आवाज सुनाई दी तो हम सोचें कि कुछ और बात होगा हम उतना ध्यान नहीं दिए फिर सो गए। सुबह जब जगे तो देखे कि महादेव मंदिर का ताला टुटा हुआ था और मंदिर से दान पेटी गायब था तब चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों को सुचना दिए। सुचना मिलते ही गांव के ही सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, डीलर सीताराम पासवान, संजीत कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, राजकुमार मंडल, अरुण प्रसाद मंडल, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोग मंदिर पर पहुंचे और घटना को लेकर मंदिर के पुजारी से पूछा ताछ किए साथ ही दानपेटी को मंदिर के आस-पास खोजबीन करने लगे लेकिन नहीं मिला। फिर इन लोगों ने दान पेटी चोरी होने पर पिपरा पुलिस को रात्रि गस्ति बढ़ाने के लिए आवेदन देने की बात कही जिससे आए दिन ऐसी घटना नहीं हो। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि हमें अभी तक चोरी की घटना को लेकर जानकारी नहीं है जांच करवा रहे हैं क्या बात है।