अज्ञात चोरों ने मिठाई की दुकान में कुमल लगाकर रुपए, सामान, लूट कर ले गए हैं इस घटना की इलाका पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है चोरों की तलाश जारी

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
25/06/2020
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत के बथनाहा चौक पर मिठाई की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने हजारो रूपये की सम्पति चोरी कर रफूचक्कर हो गया। घटना के सम्बन्ध मे पीड़ित दुकानदार रतौली पंचायत निवासी पूर्व सरपंच शिवनारायण मुखिया ने बताया कि नित्य दिन की तरह मंगलवार की रात को भी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। बुधवार की सुबह जैसे ही चौक पर अपनी दुकान खोला तो अंदर जाने के बाद देखा की दुकान मे सेंधमारी किया हुआ है। उसके बाद जब दुकान का जायजा लिया तो दुकान से 2 गैस सिलिंडर, ठंडा की 18 बोतल, मिठाई तथा रूपया रखने वाला बक्सा गायब है जिसमे लगभग 7 सौ रूपया था। तथा बक्सा बगल के खेत मे फेका हुआ था। बताया कि घटना की सूचना पिपरा पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित दुकानदार को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा। चोरी की इस घटना से दुकानदार लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है। इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया चोरी घटना को लेकर सुचना मिला है जांच के लिए भेजा गया है।