अज्ञात ब्यक्ति ने बिजली कर्मचारियों पर 6000 घरो मै बिजली चोरी कराने का आरोप, फर्जी साबित हुआ

आकाश कुमार की रिपोर्ट 02/07/2021
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र मै एक अज्ञात व्यक्ति ने बिधुत कर्मचारियों पर 6000 घरों मै बिजली चोरी कराने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी , इस शिकायती पत्र की गोपनीय जाँच की गई,परन्तु शिकायती पत्र फर्जी साबित हुआ है
मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात ब्यक्ति ने शहजामाल ए डी ए बिधुत उप केंद्र के दर्जनभर कर्मचारियों पर 6000, घरो मै बिजली चोरी कराने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिनांक 02/02/2021 को की गई
इधर गुलर रोड एस डी ओ श्री कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बिभागीय कर्मचारियों पर बिजली चोरी कराने का आरोप लगाने वाला पत्र दिनांक 02/06/2021 को मिला है, परन्तु जिसकी गोपनीय जाँच की की गई, परन्तु मजे की बात यह रही की अज्ञात ब्यक्ति ने जिन शिकायर्ताओ के नाम दिए मो, अकरम पत्रकार, तालिब हुसैन, विजय कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार, मो, नदीम, अरुण कुमार, मो, शमशाद कांग्रेस युवा नेता, मो, दानिश, मुस्ताक अहमद भजपा नेता, मुस्ताक अहमद कांग्रेस नेता, सुनील कुमार इकरार हुसैन, सुभाष चंद्र, सुनील शर्मा, इन सभी लोगो से शिकायत के बारे जानकारी की गई, परन्तु सभी ने शिकायत करने से इंकार किया है,तथा सभी लोगो ने अपना जबाव लिख कर दे दिया है, उक्त शिकायत इस प्रकार फर्जी साबित हुई