अतरोल क्षेत्र में महिला पीआर डी कर्मी की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

मो, दिलशाद नगर संवाददाता की रिपोर्ट 16/06/2021
अलीगढ़ महानगर ,के थाना कोतवाली अतरोल क्षेत्र में महिला पी आर डी कर्मी की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी,आज आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त समाचार के अनुसार अतरौली क्षेत्र में दिनांक 14 2021 को राजकीय क्रीड़ा स्थल अतरौली में महिला पीआरडी कर्मी श्रीमती बृजेश देवी पत्नी खड़क सिंह निवासी ग्राम तेहरा थाना अतरौली अलीगढ़ की हत्या हुई थी तभी से पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी थी काफी तलाश करने के बाद मुखबिर की सूचना पर वांछित अपराधी सतीश कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी मोहल्ला नगाइचपाड़ा थाना अतरौली जिला अलीगढ़ को मुखबिर की सूचना पर मौसमपुर पुलिया से आज सुबह समय लगभग 5:00 बजे पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया सबूत के तौर पर स्टेडियम के पीछे मक्का के खेत से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया और कपड़े पहने हुए घटना के समय बरामद हुए हैं क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री सुरेश गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार जायसवाल व उपनिरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह उपनिरीक्षक श्री अजब सिंह हमराही हेड कांस्टेबल श्री ओम कांस्टेबल शिव कुमार ने गिरफ्तार किया है,