ALIGARH
अतरौली क्षेत्र में प्रदूषण विभाग की टीम के साथ किया भट्टो का निरीक्षण, एसडीएम

अलीगढ़ जनपद, कस्बा अतरौली क्षेत्र में आज एसडीएम अतरौली ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ किया भट्टो का निरीक्षण
डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री रविशंकर सिंह ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ आज अतरौली में बांके बिहारी भट्टा चडोला सुजानपुर,जय भोले भट्टा कल्यानपुर रानी आदि का निरीक्षण करते हुए जांच की है,