अपर पुलिस महानिदेषक अभियोजन, उत्तर प्रदेष दिपेश जुनेजा 1 जून को अलीगढ़ में

अपर पुलिस महानिदेषक अभियोजन, उत्तर प्रदेष दिपेष जुनेजा 1 जून को अलीगढ़ में
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 31 मई 2023 अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश दिपेश जुनेजा 01 जून को अपरान्ह 12ः30 बजे अलीगढ़ पधारेंगे। श्री जुनेजा द्वारा जनपद में अपर निदेशक अभियोजन, अलीगढ़ परिक्षेत्र एवं संयुक्त निदेशक अभियोजन के साथ ही जनपद के पुलिस, प्रशासनिक, अन्य जनपदीय एवं जोनल अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के उपरान्त रात्रि विश्राम किया जाएगा।- ——
मा0 कृषि उत्पादन आयुक्त 03 जून को एलमपुरा में आयोजित किसान गोष्ठी में करेंगे प्रतिभाग
अलीगढ़ 31 मई 2023 मा0 कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 शासन श्री मनोज कुमार सिंह 03 जून शनिवार को जनपद पधार रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि श्री सिंह दोपहर 12 बजे राईस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा ग्राम ऐलमपुरा, गभाना में आयोजित किसान गोष्ठी में प्रतिभाग करने के उपरान्त फील्ड में विजिट करते हुए अपरान्ह 03 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
किसान जागरूकता गोष्ठी की अध्यक्षता मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में डा0 ए0के0 सिंह निदेशक आईएआरआई नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि होंगे। गोष्ठी में उचित कृषि पद्धतियां अपनाकर निर्यात योग्य वासमती धान के उत्पादन के सम्बन्ध में किसानों को जागरूक किया जाएगा।
पढ़े खबर
क्षेत्र पंचायत धनीपुर की बैठक 12 जून को
अलीगढ़ 31 मई 2023 क्षेत्र पंचायत धनीपुर की बैठक 12 जून को प्रातः 11 बजे से मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत धनीपुर सुश्री पूजा दिवाकर की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत धनीपुर के सभाकक्ष में होगी।
खण्ड विकास अधिकारी धनीपुर अवधेश कुमार मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि व कराए गये कार्यों का अनुमोदन, मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2023-24 का अनुमोदन व कार्ययोजना, पंचम राज्य वित्त एवं 15 वां केन्द्रीय वित्त क्षेत्र पंचायत अंश की वर्ष 2023-24 के साथ ही अन्य विभागों की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।
उन्होंने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य धनीपुर एवं पदेन सदस्यों अनुरोध किया है कि वह नियत समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करें एवं अपने बैंक खाते की पठनीय छात्राप्रति उपलब्ध कराएं।