अब बलात्कारियों की खैर नहीं लगेंगे पोस्टर चौराहों पर

मो दिलशाद की रिपोर्ट 25/09/2020

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि महिलाओं,लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस पर गंभीरता से अमल किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।
मुख्यमंत्री महिलाओं पर होने वाले अपराधो के खिलाफ शुरुआत से ही खासे गंभीर हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ होने के बाद एंटी रोमियो स्क्वाएड बनाकर पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही छेड़छाड़ न होने पाए इस मद्देनज़र पुलिस अधिकारियों को थाने की पुलिस के साथ गश्त करने को कहा था। साथ ही लड़कियों को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले लवजिहाद करने में जुटे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के निर्देश दिए है।
ताजा घटनाक्रम में उन्होंने ऐसे अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के मकसद से महिलाओं के साथ अपराध करने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ आपरेशन दुराचारी चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराया जाएगा। महिला पुलिस कर्मियों से ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को समाज जाने, इसलिए चौराहों- चौराहों पर उनके पोस्टर लगाए जाएंगे। पुलिस ऐसे अपराधियों की पैरवी करने वालों के नाम भी उजागर करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस तरह एंटी रोमियो स्क्ववायड ने बेहतरीन काम किया, मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी, वैसे ही हर जिले की पुलिस अभियान चलाएं परंतु अब महिलाओं पर अपराध करने वाले अपराधियों को सरक्षण देने वाले के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा