अलीगढ,एफडीए विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 18/08/21
अलीगढ,एफडीए विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए भरे खाद्य पदार्थों के सेंपलप्राप्त जानकारी के
मुताबिक आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं श्री अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में अलीगढ शहर मे बन्ना देवी थाना अंतर्गत जीटी रोड, सारसौल पर स्थित मलिक स्वीट सेंटर पर श्री लाखन सिंह से बूंदी के लड्डू का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार यादव द्वारा संग्रह किया गया एवं साईं विहार कॉलोनी स्थित केशव डेयरी एवं मिष्ठान केंद्र पर श्री राज कुमार से बेसन के लड्डू का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार सरोज द्वारा संग्रहित किया गया।जवाहर नगर टाइगर लाॅक पर स्थित राजकुमार स्वीट्स से नारियल बर्फी का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार यादव द्वारा श्री राज कुमार से वास्ते जाॅच संग्रहित किया गया।वहीं दूसरी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लाह द्वारा तहसील खैर अंतर्गत मेन रोड, जट्टारी पर स्थित फौजदार डेरी पर श्री प्रह्लाद सिंह से घी का एक नमूना एवं मधुबन डेरी पर श्री लाखन सिंह से पनीर का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा ग्राम रायपुर के तस्लीम खान के खोया निर्माण शाला से खोया का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।अतरौली तहसील के अंतर्गत छर्रा कस्बे पर स्थित श्री अनीश की न्यू सोनी मिष्ठान भंडार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ए के सिंह द्वारा खोया का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं।विभाग के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।