रिपोर्टर आकाश कुमार 03/09/21
जनपद अलीगढ़,कोल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने एसएसपी संग सुनी फरियादियों की समस्याएं
सम्पूर्ण समाधान दिवस में माननीय सासंद अलीगढ़ श्री सतीश गौतम रहे मौजूद,
कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 शिकायतो में से 6 का मौके पर किया निस्तारण
जानकारी के अनुसार आज शनिवार को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी के साथ कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुना।जबकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि, पेंशन, राशन,आवास, कृषि,पुलिस आदि विभागों से सम्बंधित रही। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर एसडीएम कोल, सीओ द्वितीय सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।इसके साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा. सांसद अलीगढ़,डीएम व एसएसपी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में 30 पात्र बालिकाओं को साइकिल प्रदान की तथा पुत्री विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना और निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 15 लाभार्थियों को लाभान्वित किया,