अलीगढ़,इस महामारी के चलते हर साल की तरह इस बार भी लगेगी नुमाइश, डी एम

गौरव की रिपोर्ट 19/12/2020

अलीगढ़ महानगर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आज दिनांक 18/12/2020 को राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नुमाइश कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें डीएम श्री सिंह ने कहा कि इस बार अलीगढ़ की नुमाइश 29 जनवरी 2021 से 21दिन तक लगेगी जो ऐतिहासिक होगी तथा नुमाइश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ उद्योग व कृषि विकास के क्षेत्र में हो रही प्रगति की झलक भी देखने को मिलेगी। डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि विविधता में एकता दर्शाती है। अलीगढ़ की नुमाइश ही एक मात्र ऐसा कार्यक्रम है जहां शहरी और ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोग इसका आनन्द उठाते हैं। इस बार भी कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार नुमाइश के आयोजन को भव्य रुप देने का प्रयास किया जायेगा।इस मौके पर बैठक में डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह, सीडीओ श्री अनुनय झा, एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एसपी सिटी श्री कुलदीप सिंह गुनावत,सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह,एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव, तहसीलदार कोल श्री संतोष कुमार, नुमाइश बाबू श्री उमेश मित्तल,कार्यकारिणी में डॉ मुद्दसिर अली,पंकज धीरज,विष्णु कुमार बंटी, राकेश सक्सेना,सुरेश गोविल,स. दलजीत सिंह,मुबीन खान,अहमद सईद सिद्दकी,गया प्रसाद गिर्राज, मुख्तर जैदी सहित नुमाइश कार्यकारणी के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।