अलीगढ़,कमिश्नर-डीएम ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 22अप्रैल 2021
अलीगढ़ कमिश्नर-डीएम ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना एलईडी वैन कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति करेगी जागरूक एलईडी वैन द्वारा बताए गए उपायों को दिनचर्या में करें शामिल परंतु मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर ने कहा कि एलईडी प्रचार वाहन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के विशेषज्ञों द्वारा बताए गए विभिन्न उपायों के बारे में जागरूक करेगी।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर गौरव दयाल ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन को कलैक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाते हुए कहा कि जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए एलईडी वैन को भेजी गयी है। उन्होंने अलीगढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एलईडी वैन के माध्यम से बताये जा रहे सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि आप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आस-पास के लोगों को भी कोरोना संक्रमण से मुक्त रख सकें। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में इस समय देश भर में प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल वर्कर्स, सफाई कार्मिक पूरी जी-जान से जुटे हुए हैं। हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी एवं पुलिस फ्रंटलाइन में रहते हुए इस जंग के खिलाफ प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के कई लोग इस महामारी से लड़ते हुए जिला व पुलिस प्रशासन का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने
में तकलीफ होने पर तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। इस अवसर पर सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम राकेश मालपाणी, विधान जायसवाल, डी पी पाल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, एसीएम अंजुम बी., रंजीत सिंह, कुवंर बहादुर, सीएमओ डॉ0 बीपीएस कल्याणी, डॉ0 अनुपम भास्कर, डा0 बालकिशन, डॉ0 राहुल कुलश्रेष्ठ एवं अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।