अलीगढ़,पुलिस ने की अपराधी बबलू प्रधान की संपति जब्त

आकाश रॉय की रिपोर्ट 23/11/2020
गैंगस्टर अधिनियम में बबलू प्रधान की अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अलीगढ़ श्री मुनिराज जी के आदेशानुसार जनपद द्वारा चलाए जा रहे गैंगस्टर के अभियुक्त के विरुद्ध धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अवैध संपत्ति जब्तीकरण के अभियान के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी इग्लास श्री परशुराम सिंह के पर्यवेक्षण में थाना इगलास पर मुकदमा अपराध संख्या 479/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम की विवेचना थानाध्यक्ष मडराक राजीव कुमार द्वारा संपत्ति की जा रही है दौराने विवेचना संज्ञान में आया है कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित में बबलू प्रधान पुत्र श्री भगवान सिंह निवासी मोहकमपुर थाना-इगलास,अलीगढ़ एक अपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध थाना इग्लास पर हत्या के प्रयास अवैध शस्त्र आवश्यक वस्तु अधिनियम अवैध मिलावटी शराब जैसे संगीन अभियोग दर्ज है अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधी कृत्यों में संलिप्त रहकर बेनामी संपत्ति अवैध एवं अनाधिकृत रूप से एकत्रित की गई है अव्यक्त बबलू प्रधान की अवैध चल व अचल संपत्ति की कीमत लगभग एक करोड सात लाख रूपए है।अभियुक्त द्वारा पिछली दो से ढाई साल में अपनी बैंक खाते से लगभग चार करोड़ का आदान-प्रदान दिया गया है।अभियुक्त के विरुद्ध श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से अभियुक्त बबलू प्रधान उपरोक्त की अवैध संबंधी को कुर्क करनेका आदेश प्राप्त किया आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 22/11/2020 को प्रभारी निरीक्षक इगलास श्री प्रदीप कुमार तथा थानाध्यक्ष मडराक श्री राजीव कुमार द्वारा मैं पुलिस टीम व श्रीमान उप जिलाधिकारी इगलास मय राजस्व टीम के धारा14(1) गैंगस्टर अधिनियम में कुर्क किया गया कुर्की की गई संपत्ति का विवरण निम्न है।
जप्त संपत्ति का विवरण
“_________
(1) कृषि भूमि 0.154 हेo खाता संख्या 243 गाटा संख्या 86 परगना हसनगढ़ तहसील इगलास अलीगढ़ (बाजारू कीमत 786000रु है)
(2) कृषि भूमि0.154 हेकड़ खाता संख्या 24 गाटा संख्या 64 परगना हसनगढ़ तहसील इगलास अलीगढ़ (बाजारू कीमत लगभग 7870000₹है)
(3) कृषि भूमि 0.300 हेकड खाता संख्या 69 गाटा संख्या 111परगना हसनगढ़ तहसील इगलास अलीगढ़ (बाजारू कीमत 1760000₹)
(4) कृषि भूमि 0.300 हेकड़ खाता संख्या 69 गाटा संख्या 111परगना हसनगढ़ तहसील इगलास अलीगढ़ (बाजारू कीमत 1760000₹)
(5) अभियुक्त बबलू सिंह उपरोक्त के नाम ग्राम मोहकमपुर मैं खाता संख्या 119 गाटा संख्या 215 में से0.138 हेकड़ भूमि पर बना केमिकल फर्म
(6) बुलेरो पिकप रजि0 न0 यूपी 81 सीटी 5060(बाजारू कीमत 6 लाख रूपए)
(7) महिंद्रा थार रजि0 न0 यूपी 81 सीआई 4776(बाजारू कीमत 8 लाख रूपए)
(8) फॉर्चूनर रजि0 न0 यूपी 81 बीसी 1480 (बाजारू कीमत 15 लाख रूपए)
(9) स्कॉर्पियो रजि0 न0 यूपी 81 BR 8596 (बाजारू कीमत 12 लाख रूपए)
(10)खातासंख्या6142002100000790 सीज (पंजाब नेशनल बैंक बेसवा)
(11)खातासंख्या6142002100026475 सीज (पंजाब नेशनल बैंक बेसवा)
(12) खाता संख्या 118263544767 सीज भारतीय स्टेट बैंक बेसवा
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
(1) मु0अ0प0 248ए/08धारा 147,504,323,307 भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(2) मु0अ0प0 696/09धारा 498ए,304 बी भादवि 3/4 दहेज प्रथा थाना इगलास अलीगढ़
(3) मु0अ0प0 376/12धारा 302/504 भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(4) मु0अ0प0 498/13धारा 147,148,149,307,506 भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(5) मु0अ0प0 381/15 धारा 147,332,353 भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(6) मु0अ0प0 382/15 धारा 3/7 ईसी भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(7) मु0अ0प0 49/16 धारा 307,452,323,504,506 भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(8) मु0अ0प0 322/18 धारा 3/7 ईसी एक्ट व 120 वी भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(9) मु0अ0प0 743/18 धारा 3/7 ईसी एक्ट व 489 वी भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(10)मु0अ0प0 114/20 धारा 60(1) 63,72 आबकारी अभीनियम भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(11) मु0अ0प0 116/20 धारा 3/7 ईसी एक्ट भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(12) मु0अ0प0 332/20 धारा 307,504 भादवि थाना इगलास अलीगढ़
(13)मु0अ0प0 333/20 धारा 3/25 अवैध अधिनियम थाना इगलास अलीगढ़
पुलिस पार्टी टीम
(1) श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इगलास अलीगढ़
(2) श्री राजीव कुमार थाना मडराक जनपद अलीगढ़
(3) उ0प0 निरीक्षक श्री बलवीर सिंह थाना इगलास
(4)उ0प0 निरीक्षक श्री शनि पवार थाना इगलास
(5) उ0प0 निरीक्षक श्री शक्ति राठी थाना इगलास
(6) उ0प0 निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना इगलास
(7) उ0प0 निरीक्षक श्री सतवीर सिंह थाना इगलास
(8) उ0प0 निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह थाना इगलास
(9) हेड का0 1293 नरेश कुमार थाना इगलास अलीगढ़
(10) का0 1155 मुकुल बलियान थाना इगलास अलीगढ़
(11)का0 2537 अभिषेक कुमार थाना इगलास अलीगढ़
(12) का0 618 दिनेश थाना इगलास अलीगढ़
(13) का0 553 रामकुमार थाना इगलास अलीगढ़
(14)का0 525 अमितकुमार थाना इगलास अलीगढ़