अलीगढ़,पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारकर तीन लोगों को अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया

थाना खैर पुलिस द्वारा संगीत अपराधियों को भेजा जेल
अलीगढ जनपद, में थाना कोतवाली पुलिस ने
अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 03 अभि0गण तमंचा बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ श्री मुनिराज जी. महोदय के आदेशानुसार जनपद में अवैध शस्त्रों की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शुभम पटेल के निर्देशन में सहा0पु0अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी खैर श्री विकास कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना खैर श्री प्रवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना खैर क्षेत्रान्तर्गत बृजधाम कालौनी कस्वा खैर से तमंचा बनाने की अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड करते हुए फैक्ट्री मे अवैध तमंचा बना रहे 03 अभियुक्तगण को मय तमंचा बनाने के उपकरण के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 03 तमंचे तैयार व 04 अर्धबने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण व 13 मोबाइल फोन पुराने बरामद किये गये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 144/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 145/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
नाम पता गिरफ्तार अभि0गण-
1- अजीत पुत्र ज्ञान सिंह नि0 बृजधाम कालौनी कस्वा खैर थाना खैर अलीगढ
2- प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह निवासी फौजदार कालौनी गौमत चौराहा थाना खैर अलीगढ
3- फेरन उर्फ राजू बंजारा पुत्र गजय सिंह निवासी बिलखौरा थाना खैर अलीगढ