कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 21 अप्रैल 2021
अलीगा महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्धारा बिना माक्स न पहने पांच सौ लोगो के काटे चालान
एसएसपी अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु महामारी अधिनियम के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में थाना पुलिस एवम, यातायात पुलिस द्वारा मास्क न लगाने के कारण आज दिनांक 20.04.2021 को 500 लोगो के चालान काटे गये है परंतु यह अभियान अभी जारी रहेगा ।विदित है किसी व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान अथवा घर से बाहर मास्क गमछा आदि न पहनने पर उसे कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत निम्नलिखित जुर्माने से दंडित किया जायेगा,1.प्रथम बार के लिये जुर्माना 1000 रु02.प्रत्येक अनवर्ती के लिये जुर्माना 10,000 रु0एसएसपी महोदय द्वारा जनपद में कोविड-19 महामारी द्वितीय प्रकोप से बचाव व सुरक्षा हेतु जनपद वासियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है । ● जिसके तहत किसी जनसमूह अथवा भीड का हिस्सा न बने,● भीड-भाड वाले इलाकों मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे ।● अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकले,● जब जरुरी हो तभी घर से निकले ।घर से बाहर निकलने पर मास्क/गमछा आदि का प्रयोग करे।● दो गज की दूरी बनाये रखने का पालन करे ।