अलीगढ़,में बाइक सवार दो बदमाशो ने एक महिला से पर्स छीन कर भागने की घटना को अंजाम दिया है,

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 22/03/2021
अलीगढ़ महानगर के थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत होली चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशो ने एक महिला से पर्स छीन कर भागने की घटना को अंजाम दिया है भाग रहे बदमाशो को राहगीरों ने पकड़ कर किए पुलिस के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक महिला रिक्शे में सवार हो लगभग चार बजे के उपरांत शक्ति नगर होती हुई मसुदाबाद जा रही थी परंतु जैसे ही होली चौक के पास पहुंची इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशो ने महिला से पर्स छीनकर भाग ही रहे थे की शोर शराबा सुन राहगीरों ने बाइक सवार बदमाश को मोखे पर पकड़ लिया दूसरे भाग रहे बदमाश को गायत्री पैलेस के पास दबोच लिया तथा इसी बीच किसी ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी परंतु सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई इधर राहगीरों ने पकड़े गए बदमाशो से मार पीट कर पुलिस के हवाले किए हैं