ALIGARH
अलीगढ़,शराब माफिया की अवैध ट्यूबल को बुलडोजर ने ध्वस्त किया, एसडीएम कोल

आकास कुमार की रिपोर्ट 1/06 2021
अलीगढ़ डीएम के कड़े तेवर के चलते एसडीएम कोल के नेतृत्व में तहसील की टीम ने शराब माफिया की ट्यूबेल पर बुलडोजर चलाते हुए किया ध्वस्त।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के कड़े तेवर के चलते प्रशासन द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है जिसमे आज एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह के नेतृत्व में शराब कांड के अभियुक्त दिगंबर के ग्राम लोधा में ग्राम सभा के जमीन पर बनाए गए ट्यूबेल को आज बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।इसके साथ ही एसडीएम कोल ने बताया कि शराब माफियाओं के विरूद्ध इसी तरह कार्यवाही चलती रहेगी