अलीगढ़,समाजवादी पार्टी का दलित सम्मेलन विचार गोष्टी का हुआ आयोजन

रिपोर्टर अनिल कुमार 19/09/21
जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत सांवरिया लॉज खैर रोड पर समाजवादी पार्टी का दलित सम्मेलन विचार गोष्टी का आयोजन हुआ
इस आयोजन में मुख्य अतिथि एसपी के,राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री,आदरणीय,मा० श्री रामजीलाल सुमन , विशिष्ट अतिथि, पूर्व शहर विधायक जफर आलम एसपी के महानगर अध्यक्ष ,अब्दुल हमीद घोसी ,ने दलित सम्मेलन में बहुत तादाद आए हुए महिलाएं बुजुर्ग एससी, एसटी समाज के लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री अखिलेश यादव जी, की नीतियों से जानकारी देते हुए अवगत कराया, और इस निकम्मी नाकारा सरकार की विफलता को उनके समक्ष रखा इसी कड़ी में*श्री नंदकिशोर बाल्मीकि जी ,पूर्व सदस्य सफाई आयोग उ०प० , श्री सर्वेश अंबेडकर जी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ,डा० भूपेंद्र दिवाकर जी ,महासचिव एससी प्रकोष्ठ,श्री अशोक यादव जी,पूर्व जिला अध्यक्ष,श्री कुंवर बहादुर सिंह बघेल जी,पूर्व जिला महामंत्री , श्रीमती पूजा गौतम जी,(प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ) बादशाह खान ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष,के साथ सभी ने पार्टी की सफलता मौजूदा सरकार की विफलता को अपने तरीके से जनता के सामने रखा इस मौके पर एसपी के पदाधिकारी मो,शायद राशन डीलर , तरुण चौहान ,अरुण चौहान जी सुनील कुमार बाल्मीकि जी,राजेश खन्ना , खान मोहम्मद आसिफ जी,आरिफ भाई मेंबर जी,मुराद बच्चन जी ईसरार सोलंकी जी,आमिर आबिद ईलू जी,हरीश माहौर जी,राहत अली जी डा०असलम चौहान जी,साबिरअल्बी , डॉ 0 अब्दुल कदीर जी, मो०ऊमर सैफी, रईस माहिर ,अरशद चौधरी जी,राजा भैया जी,प्रेम कुमार प्रेमी जी,मास्टरअतीक जी,समरान नोमान जी आसिफ सैफी जी,सलमान जी मो० शाहरुख,शोएब अहमद,मो० शाकिर सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे