ALIGARH
अलीगढ़, एसजेडी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, डॉ संजीव शर्मा

आकाश कुमार की रिपोर्ट 22 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद,के एसजेडी अस्पताल में पांच मरीजों की मौत – ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु नहीं हुईं हैं
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अस्पताल के कोविड इंचार्ज डॉ. संजीव शर्मा ने किया स्पष्ट,करते हुए बताया कि पांचों मरीज के लंग्स 5% काम कर यह थे, 15 अप्रैल से पांचों मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, कोविड इंफेक्टेड थे पांचों मरीज – डॉ. संजीव शर्मा।**ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी, सभी पाचों मरीजों को लगातार ऑक्सिजन दी जा रही थी, प्रशासन के द्वारा समय से उपलब्ध कराई जा रही है ऑक्सिजन – डॉ. संजीव शर्मा।