ALIGARH
अलीगढ़, एसडीएम अतरोली ने सीओ संग लिया क्षेत्र का जायजा

विकाश की रिपोर्ट 16/4/2821 अलीगढ़ जनपद, में एसडीएम अतरौली ने सीओ अतरौली के साथ अतरौली कस्बे का किया निरीक्षण।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार ने सीओ अतरौली के साथ अतरौली कस्बे का निरीक्षण किया जिसमें आदेश के विपरीत खुली फल, किराना व सब्जी की दुकानों को तत्काल बन्द कराया और निर्देश दिए कि आगे उल्लंघन किया तो कार्यवाही की जायेगी