ALIGARH
अलीगढ़ एस एस पी ने देर रात्रि में तीन थाना प्रभारी निरीक्षक को इधर उधर भेजा है

मो दिलशाद की रिपोर्ट 08/10/2020
अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार देर रात्रि तीन कोतवाल को इधर से उधर किया हैं परंतु इगलास में निलंबन के बाद रिक्त पद पर नई तैनाती कर दी है और बन्नादेवी लूट कांड मामले में निलंबित कोतवाल को थाना सिविल लाइन का जिम्मा सौंप दिया गया है
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी में काम देख रहे रविंद्र दुबे को थाना सिविल लाइन का नया स्पेक्टर बनाया है यहां पर तैनात प्रमेन्द्र कुमार को गंगीरी का प्रभारी निरीक्षक बनाया है इसी क्रम में गंगीरी से प्रदीप कुमार को इंगलास भेज दिया गया है बता दे कि इंगला स कोतवाल प्रवीण कुमार मान को मंगलवार को निलंबित किए गए थे