अलीगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर जिला अभिरक्षा ग्रह भेजा है

डी के सागर की रिपोर्ट
26/06/2020
अलीगढ़ महानगर मैं थाना बन्नादेवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ पकड़ा है
प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 25 /06/ 20 को थाना प्रभारी रविंद्र कुमार दुबे ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर एसआई दीपक कुमार ने दविश देकर फायर बिग्रेड तिराहे के निकट खोके के पास से एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ पकड़ा है परंतु पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने के दौरान 280 ग्राम नशीला पाउडर डायजापामा बरामद हुआ हैं तथा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम शकील पुत्र एजाज निवासी सराय रहमान बताया है इस व्यक्ति ने साथ में यह भी बताया है कि नशीली सामग्री बेच कर गुजारा करता हूं तथा कई अन्य जनपदों मे इसी कार्य के चलते जेल जा चुका हूं इस व्यक्ति को इलाका पुलिस ने नशीले पाउडर की विभिन्न धाराओं के साथ चालान कर न्यायिक अभिरक्षा मैं पेश कर जिला अभिरक्षा ग्रह भेजा है