अलीगढ़ पुलिस ने दुपहिया वाहन स्वामियों के माक्स ना पहनने पर काटे पांच पांच सौ रुपए के चालान नहीं छोड़ा किसी को

चालान करती पुलिस का फाइल फोटो
डी के सागर
11/07/2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन के लिए लगाया जन सुरक्षा हेतु लॉक डाउन इस लॉक डाउन के चलते आज यू,पी,पुलिस ने दुपहिया वाहन स्वामी के बिना माक्स पहने काटे पांच पांच सौ रुपए के चालान नहीं छोड़ा आना आवस्क घूमने वालों को किया चालान पांच सौ रुपए का
अलीगढ़ महानगर मेंआज दिनांक 11/07/2020 को लॉक डाउन के चलते पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहन स्वामी के बिना मक्स पहने काटे पांच पांच सौ रुपए के चालान, चालान काटते हुए कहा घर से बाहर निकलो तो माक्स पहन कर ही बाहर निकलो सुरक्षित रहो और रहने दो इस प्रकार लोगो को जागरूकता के अभाव में समझाया है परंतु अना आवश्यकता घूमने वालों को भी नहीं छोड़ा अलीगढ़ पुलिस ने काटे पांच पांच सौ रुपए के चालान जानकारी के अनुसार आज लगभग 250 , 300 बिना माक्स पहने लोगो के चालान काटे है