अलीगढ़, बुजुर्ग व्यक्ति ने गृह कलेश के चले, तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर की आत्म हत्या

मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त की रिपोर्ट 3/6/2021
अलीगढ़ महानगर, के थाना कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला सराय हकीम के लक्ष्मी पुरी में आज एक बुर्जुग ने गृह कलेश के कारण तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, सूचना मिलते ही घटना स्थल इलाका पुलिस पहुंच गई
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि गृहक्लेश के चलते।इस व्यक्ति ने पूर्व में आत्म हत्या करने कि कोशिश भी कि गई थी, परंतु बच्चों ने रोक लिया था।
इधर यह भी बताया कि लक्ष्मी पुरी में राहुल चाट भंडार के नाम से उनके लड़के की दुकान है। घर से पहले दो बार भाग भी गये हैं आज सुबह छत पर चढ़ गये बच्चे भी आ गये छत बच्चो् ने कहा चलो पापा नीचे चलो उन्होंने कहा चलो आ रहा हूं फिर उन्होंने झीने की अन्दर मै अंदर से कुंदी लगा ली परंतु इसी छत से कूद कर आत्म हत्या कर ली, इस घटना कि खबर क्षेत्र आग की तरह फैल गई, खबर सुनते ही लोग घटना स्थल की ओर दौड़ ने लगे देखते ही देखते लोगो का तांता लग गया,इधर घटना की सूचना पाकर इलाका पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गई, आनन फानन में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है, इधर थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र लगभग 65 के करीब है, इस दौरान परिवार में कोहराम मचा हुआ था