अलीगढ़ मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार मेला आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट अलीगढ़ मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकित खंडेलवाल के निर्देशों पर वृहद रोजगार मेला का आयोजन प्रातः 10:00 बजे विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट अलीगढ़ में आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ मा. राज्य मंत्री श्रम एवं संनिर्माण विभाग श्री रघुराज सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में 23 विभिन्न कंपनियों और 1613 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
इस शुभ अवसर पर 583 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,
रोजगार मेले में श्री वी के विश्वकर्मा, संयुक्त निदेशक (प्रशि,शिक्षु) अलीगढ़ मंडल अलीगढ़, राजेश गौतम प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अलीगढ़, ए के सिंह सहायक निदेशक सेवायोजन देवेंद्र प्रताप सिंह, लव गुप्ता, राम तिवारी एमआईएस मैनेजर अलीगढ़, उमेश एमआईएस मैनेजर, हुकुम सिंह सुरक्षा प्रभारी, सहाबुद्दीन अनुदेशक, यीशेन्द्र सिंह योगेंद्र गौड़, श्री मोहित शर्मा अनुदेशक, मुनव्वर अली डिविजन कोऑर्डिनेटर,राइट वॉक फाउंडेशन, शान मोहम्मद कौशल किशोर राजौर, शिवम अग्रवाल एवं आईटीआई समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया,