लीगढ़ महानगर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सिद्धार्थनगर में लॉक डाउन का पालन करते हुए नवयुग डॉक्टर अंबेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष सुबोध सिद्धार्थ द्वारा अपने निवास स्थान पर ज्ञान के प्रति डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रजज्वलित व माला अर्पण कर 129 वी जयंती मनाई इस मोखे पर समिति के श्री सुबोध सिद्धार्थ ,गोपी लाल, राकेश आर्य,सूर्य पाल सिंह, भानु प्रकाश सिंह, उमेश,राजू सहित सभी पदाधकारियों ने माला अर्पण किया परन्तु श्री नन्द किशोर पूर्व शहर विधान सभा अध्यक्ष बसपा अलीगढ़ ने यह भी कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि घरों में डॉ बाबा साहब की जयंती मनानी पड़ी 14/04/2020
अलीगढ़ महानगर में देखे कहा मनाई डॉ भीमराव अम्बेडकर की 129 वी जयंती
