अलीगढ़ महानगर में नवागत नगर आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण किया

आकाश रॉय की रिपोर्ट 04/11/2020

अलीगढ़ महानगर में बुधवार को शासन के निर्देश पर नवागत नगर आयुक्त आईएएस प्रेम रंजन सिंह ने नगर निगम सेवा भवन में शाम को पदभार ग्रहण किया। नवागत नगर आयुक्त को अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बुके देखकर स्वागत किया।
तथा नवागत नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि 2014 बेंच के आईएएस अधिकारी है वर्तमान में उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात है शासन ने वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के साथ साथ अलीगढ़ नगर आयुक्त पर अतिरिक्त प्रभार दिया है पहला अनुभव है नगर आयुक्त के रूप में नगर निगम अलीगढ़ में है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह शासन में विशेष सचिव व उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं अभी गत दिनों अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने उपाध्यक्ष के रूप में शासन ने नियुक्ति की है और नगर आयुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार आज उनके द्वारा ज्वाइन किया गया है नवागत नगर आयुक्त को अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने अलीगढ स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम की कार्यप्रणाली एवं नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है
नवागत नगर आयुक्त ने कहा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता शासन की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ नगरी क्षेत्र में अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगर निगम संबंधित जन सुविधाओं को प्रभावी बनाने का प्रयास रहेगा. चार्ज लेने के पश्चात नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय दीया और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। नवागत नगर आयुक्त के चार्ज लेते समय अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह मुख्य अभियंता कुलभूषण वासनिक मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह लेखा अधिकारी राजेश कुमार गौतम सहायक लेखा अधिकारी अखिलेश तिवारी नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल सहित अनेकों अधिकारी कर्मचारियों ने नवागत नगर आयुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया है इस दौरान अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे