अलीगढ़ महानगर में पुलिस अधीक्षक नगर ने आज थाना गोधा का किया निरीक्षण

डी के सागर की रिपोर्ट 23/4/2021
अलीगढ़ महानगर में पुलिस अधीक्षक नगर ने आज थाना गोधा का किया निरीक्षण
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा थाना गोधा का औचक निरीक्षण किया गया है,परंतु निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, हवालात आदि की साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समय-समय पर निगरानी एवं मिशन शक्ति अभियान को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है, तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है ।