अलीगढ़ महानगर में फिर मिले सात कोरोना पॉजिटिव

अलीगढ़ महानगर के लिए आज फिर दु खद खबर सात कोरॉना पॉजिटिव मिले है जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि जेएन मेडीकल कॉलेज से आज 7 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आईं है। जिनके आवास क्षेत्र को सील कर सेनिटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है।
1-23 वर्षीय युवक गांव हसनपुर गभाना।
2-21 वर्षीय युवक बरला अतरौली।
3- 19 वर्षीय युवती सहनोल अतरौली।
4- 54 वर्षीय व्यक्ति सहनोल अतरौली।
5-36 वर्षीय व्यक्ति दतावली अतरौली।
6-27 वर्षीय व्यक्ति मलहपुर अतरौली।
7-25 वर्षीय युवक गोरई इगलास जिलाधिकारी श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घरो में रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई परिचित कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा सके।
देश हित में लॉक डाउन का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे