अलीगढ़ महानगर में मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी,फल, सब्जी,दूध की दुकानें खुलेगी

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 19 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर में कोविड19- समीक्षा बैठक नवीन सभागार में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ हुई ,डीएम
कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 19.04.2021 समय अपरान्ह 01ः00 बजे नवीन सभागार में आयोजित हुई बैठक।
अलीगढ़ जनपद में कल रहेगी साप्ताहिक बंदी,सप्ताहिक बन्दी में फल सब्जी दूध की दुकानें प्रातः 06ः00 से प्रातः 11ः00 बजे तक तथा साॅय 05:00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक हर खुलेंगी तथा आपातकालीन सुविधायें पर कोई प्रभाव नही पडेगा।
खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएसओ/वाट माप अधिकारी टीम बनाकर करे कार्यवाही।*सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 19.04.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर,वि0रा0, प्रशासन)मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इन्टीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,समस्त थानावार मजिस्ट्रेट समस्त उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-*1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 159 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।* *2.कोविड-19 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के समस्त एल-1 चिकित्सालयों में तथा एल-2 चिकित्सालय पं0 दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में जनरल वार्ड तथा आक्सीजन बेड बढाया जाना सुनिष्चित करें। इसके अतिरिक्त निजी पैथोलॅाजी लैव संचालक समय से कोविड-19 का डाटा पोर्टल पर अपडेट किया जाना सुनिचित करें।**3.कोविड-19 के उपचार हेतु निजी चिकित्सालय जीवन ज्योति हास्पीटल, रूषा हास्पीटल एवं नारायण हाॅस्पीटल अपने चिकित्सालयों में कोविड-19 के उपचार हेतु समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करें। मंगलायतन में आज से ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को उपचार हेतु भेजा जाय। आईएमए एक बैठक कर यह सुनिष्चित करें कि निजी चिकित्सलयों में कुल कितने बैड उपलब्ध है तथा कितने आईसीयू के बेड उपलब्धता की सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी एवं इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर पर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें तथा निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के उपचार जनहित में किये जाने हेतु निर्णय लें।* *4.लगातार संज्ञान में आ रहा है कि कतिपय व्यक्तियों के द्वारा जनपद में आक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है। यह बहुत ही गम्भीर मामला है। निर्देश दिये कि नगर मजिस्ट्रेट यह सुनिष्चित करें कि आक्सीजन की कालाबाजारी न हो यदि कोई भी व्यक्ति इस कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी जाये। इसके अतिरिक्त निजी अस्पताल जहाँ कोविड-19 का उपचार किया जा रहा है। वहाँ के संचालकों के द्वारा मरीजों से मनमाने धन की बसूला जा रहा है। निर्देश दिये कि अपर जिलाधिकारी नगर इस सम्बन्ध में समीक्षा कर दोषी अस्पतालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिचित करें।* *5.निर्देश दिये कि औषधि निरीक्षक जनपद के समस्त मेडीकल स्टोर पर दवाओं के स्टॅाक की रिपोर्ट उपलब्ध करायें तथा आवष्यक दवाओं की स्टॅाक अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अपने पास भी रखें। इसके अतिरिक्त रेडमेसिविर की उपलब्धता सुनिष्चित की जाये। कोविड-19 से किसी भी गरीब मरीज को हर सम्भब बचाने की कोशिश करें।औषधि निरीक्षक रेडमेसिविर इन्जेक्षन की उपलब्धता की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेगे।* *6.निर्देश दिये कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई -ससेनेटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें।**7.निर्देश दिये कि जनपद में कल दिनांक 20.04.2021 दिन मंगलवार को हमेशा की तरह बाजारों में साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान जनपद में सभी आवश्यक सेवाओ पर कोई भी प्रभाव नही पडेगा। सप्ताहिक बन्दी में फल सब्जी दूध की दुकानें प्रातः 06ः00 से प्रातः 11ः00 बजे तक तथा साॅय 05:00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक हर खुलेंगी तथा आपातकालीन सुविधायें पर कोई प्रभाव नही पडेगा। निर्देश दिये गये कि उप श्रमायुक्त एवं बाटमाप अधिकारी बाजार में साप्ताहिक बन्दी का अनुपालन करायेगे।बाजार में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से नही घूमेंगे। यदि आवष्यक हो तो मास्क का प्रयोग करते हुये अपने आवश्यक कार्य करेंगे।