अलीगढ़ महानगर में मंडलायुक्त ने कोविड,19 समीक्षा बैठक का आयोजित किया

डी के सागर की रिपोर्ट 26/4/2021
अलीगढ़ महानगर में मंडलायुक्त ने-कोविड़ 19की समीक्षा बैठक का आयोजित किया है
कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के सम्बन्ध में आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ महोदय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में आयोजित हुई बैठक।*सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 26.04.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)(नगर), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी कोल, एसएलएओ सहायक प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-1. मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 288 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। 2. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा कोविड-19 की जाॅच की समीक्षा की गई, जिसके अन्तर्गत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में केवल आर0टी0पी0सी0आर0 जाॅच हो रही है। मलखान सिंह जिला अस्पताल में आर0टी0पी0सी0आर0 जाॅच के साथ एन्टीजन किट के द्वारा जाॅच की जा रही है। निर्देश दिये गये कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में एन्टीजन किट के माध्यम से भी जाॅच कराया जाना सुनिश्चित करें। 3. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देश दिये गये कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के परिवार व सदस्यों व आस पास के 200 मीटर की परधि में प्राथमिक एवं द्वितीयक सम्पर्कियों की कोविड-19 की जाॅच किया जाना सुनिश्चित करें। 4. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देश दिये गये कि डी0के0 सक्सेना, प्रभारी अधिकारी हेल्प-डेस्क कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति जो पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती समस्त मरीजों के परिवारीजनों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगे। पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक/ पैरामेडीकल स्टाफ कम से कम दो घण्टे के अन्तराल से कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के पास जाकर उनके हालचाल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे,यदि कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल उसका उपचार कराया जाना सुनिश्चित करें। 5. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देष दिये गये कि कोविड-19 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत पं0 दीनदयाल उपाध्याय सं0 चिकित्सालय एवं मलखान सिंह जिला अस्पताल में सरकार द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार डाक्टर्स एवं पैरामैडीकल स्टाफ की तैनाती किया जाना सुनिश्चित करें।6. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के उपचार हेतु निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करें तथा निजी चिकित्सालयों के द्वारा ओवर चार्जिग न की जाये। कोविड-19 के मरीजों को आवष्यकतानुसार ही आक्सीजन दी जाये। इसके सम्बन्ध में समस्त नोडल अधिकारी अस्पतालों में जाकर स्वयं निरीक्षण करें। यदि कोेई कमियाॅ पायी जाती है तो सम्बन्धित अस्पताल के प्रशासन से वार्ता कर कमियों का निस्तारण करायें। 7. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देष दिये गये कि कोविड-19 के संक्रमण बढते स्तर को देखते हुये इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर की भूमिका अहम हो जाती है। कमाण्ड सेन्टर अपनी व्यवस्थाओं को सुदृण करें तथा दैनिक आने वाली शिकायतों को समय से निस्तारण करायें। 8. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद अलीगढ में स्थापित बाल संरक्षण गृह में कोविड-19 की जाॅच आवष्यक रूप से करा ली जाये। 9. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देष दिये गये कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती किये जाने हेतु 8-8 घण्टे की तीन शिफ्ट में तीन डाक्टरों को तैनात करें। डाक्टर यह तय करेंगे कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज भर्ती किये जाने लायक है या नहीं, जिससे अस्पताल पर अनावष्यक दवाब कम होगा। 10. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देष दिये गये कि कोविड-19 से संक्रमित मृतक मरीजों की डैथ आॅडिट किया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी एक कमैटी बनाकर कोविड-19 से संक्रमित मृतक मरीजों का डैथ आॅडिट कराया जाना सुनिश्चित करें। 11. आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अलीगढ के द्वारा निर्देष दिये गये कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को यदि आवष्यक हो तो ही आक्सीजन दी जाये। निजी चिकित्सालयों में विषेश रूप से इस बात का ध्यान रखा जाये। नोडल अधिकारी स्वयं जाकर अस्पतालों का निरीक्षण करे