ALIGARH
अलीगढ़ महानगर में महामारी के चलते रात्रि 8बजे से सुबह 7बजे के दौरान आबा जाहि पर लगा प्रतिबंध,डीएम

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 20 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर में महामारी के चलते रात्रि 8बजे से सुबह 7बजे के दौरान आबा जाहि पर रोक लगा दी है,डीएम
जानकारी के अनुसार कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रावधान के अनुपालन में जनपद अलीगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने दिनांक 20/4/2021 से प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक जनपद में निम्नवत व्यवस्था के अनुसार रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध किए हैं इस के संदर्भ में पत्र जारी किया है,