अलीगढ़ महानगर में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता तृतीय के कार्यालय में बिना अनुमति के कुछ दबंग कर्मचारियों ने जबरदस्ती घुसकर गाली गलौज धक्का-मुक्की व जान से मारने की धमकी दी

अलीगढ़ महानगर में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता तृतीय के कार्यालय में
बिना अनुमति के कुछ दबंग कर्मचारियों ने जबरदस्ती घुसकर गाली गलौज धक्का-मुक्की व जान से मारने की धमकी देने लगे
मामले को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने इलाका पुलिस को सूचना देते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
मिली जानकारी के अनुसार रमेश पाल सिंह टी 0 जी 02 कैशियर के पद पर 33/11 के 0 वी उपकेंद्र गूलर रोड पर तैनात हैं परंतु कैशियर ने दिनांक 24/11/2019 दिन रविवार को उच्च अधिकारियों के आदेश के बिना अनुमति के केस काउंटर खोलने के सम्बन्ध में उक्त कर्मचारी के नाम लेटर जारी कर तीन दिवस के अंदर अपना जवाब देने को कहा परंतु जवाब देना तो दूर लेटर देख दबंग कर्मचारी का पारा सातवें आसमान पर चड गया उक्त कर्मचारी अपने साथी मुकेश पाल सिंह टी 0 जी 02 टी सेवानिवृत पी डी शर्मा सेवनिवृत हजी नजीर
हुसैन व अन्य व्यक्तियों को एक साथ लेकर कर बिना अनुमति के अधिशासी अभियंता तृतीय के कार्यालय एलमपुर में जबर दस्ती घुस कर गाली गलौज व धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी देने लगे परन्तु स्थिति को देखते हुए अधिशासी अभियंता तृतीय रतन पाल ने थाना बन्ना देवी को घटना की सूचना देते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए दो कर्मचारी रमेश पाल सिंह दूसरा मुकेश पाल सिंह को दिनांक 03/12/2019 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ज्ञात रहे कि मुकेश पाल सिंह ने तीस हजार रूपए लेकर दूसरे क्षेत्र में सुधा देवी के नाम विद्युत कनेक्सन डिवीजन प्रथम में दिया
समाचार लिखे जाने तक दोनों कर्मचारियों के सस्पेंड की खबर पूरे विद्युत विभाग व क्षेत्र में आग को तरह फैल गई