अलीगढ़, में एआईएम फाउंडेशन द्वारा हर वर्ग के गरीब परिवार के बच्चो को दी जा रही है निशुल्क शिक्षा

आकाश राय की रिपोर्ट 21 मार्च 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत केला नगर के पास ताज हॉस्पिटल में एआईएम फाउंडेशन द्वारा हर वर्ग के गरीब परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, इस के साथ साथ डिप्लोमा की भी सुविधा निशुल्क हैं
आज रविवार को एआईएम फाउंडेशन के अधक्ष्य समसुर्र रहमान मीडिया से वार्तालाव के दौरान बताया कि एम फाउंडेशन द्वारा हर धर्म के निर्धन गरीब परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है साथ मे यह भी बताया कि हम एम फाउंडेशन की संस्था देश के हर क्षेत्र में शुभारंभ करने जा रहे हैं हमारी संस्था का मकसद सिर्फ एक ही की युवा पीढ़ी पढ़ लिख कर शिक्षा बान बने इस दौरान हमारे संवाददाता ने कई बच्चो से बर्तालाव के दौरान एम संस्था के बारे पूछ तास की परंतु बच्चो ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ डिप्लोमा कोर्स भी निशुल्क कराया जाता है, इधर प्रोफसर समसूर रहमान जी का कहना है की हमारी एम फाउंडेशन संस्था निर्धन गरीब परिवार के बच्चो के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं