अलीगढ़, में कोल विधायक ने गिनाई यूपी सरकार की उपलब्धियां

आकाश राय की रिपोर्ट 20 मार्च 2021
अलीगढ़ के मडराक वन चेतना केन्द्र मुकंदपुर मडराक, पर दिन शनिवार को कोल विधायक अनिल पाराशर ने योगी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनवाया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र के जल जीवन मिशन को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे गांव-गांव में पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है। प्रदेश में आज 1535 थानों पर स्पेशल महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है. प्रदेश में गायों के लिए आश्रित स्थल बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. पिछले चार सालों में एक लाख 27 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया. 267 खंडसारी के निःशुल्क लाइसेंस दिए गए।
कोल विधायक ने अपने क्षेत्र में किये गए कार्यो के बारे में लोंगो को बताया
*(1)प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में टाइलीकरण।
*(2)केशोपुर गडराना मा० वि० का बाउंडरीवाल।*
*(3)मडराक एवं पड़ियावली में अन्तेयष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण आदि।*
इस मौके पर *श्री रंजीत सिंह(S.D.M.कोल),श्री अनिल पाराशर(कोल विधायक),श्री ग्रीश पाराशर जी,श्री अंजनेय मिश्रा(E.O.मडराक),श्री अस्वनी शर्मा(Accountant मडराक),डॉ०योगेश कौशल(PHC मडराक),श्री सुनील कुमार(S.D.O.मडराक),श्री सज्जन पाल सिंह,श्री जितेन्द्र तौमर,श्री धर्मेंद्र तौमर(कीरतपुर)* आदि लोग उपस्थित रहे।