अलीगढ़, में कोविड़ 19 की समीक्षा बैठक हुई,दिए आवश्यक निर्देश

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 23/06/2021
अलीगढ़, कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक,दिए आवश्यक निर्देश।*कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 23.06.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गये,
. मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 से 02 व्यक्ति पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि लक्षित 14 हजार वैक्सीनेशन के सापेक्ष 10800 व्यक्तियों का कोविड-19 की वेक्सीन लगाई गयी है। निर्देश दिये गये कि वेक्सीनेशन की प्रगति लक्षानुरूप बढाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अध्यापकों, जिला पूर्ति अधिकारी कोटेदारों की जिम्मेदारी तय करें। उपायुक्त उद्योग जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों/श्रमिकों की सूची औद्योगिक इकाईवार तैयार करते हुये कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे समस्त का वेक्सीनेशन कराया जा सके। निर्देश दिये गये कि जनपद में समस्त राजस्व ग्रामों में निवासरत 18 वर्ष की उम्र के समस्त व्यक्तियों का वेक्सीनेशन नियमानुसार कराया जाना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित ग्राम प्रधान अपने पर्यवेक्षण में कोविड-19 का वेक्सीनेशन करायें। जिन ग्रामों में वेक्सीनेशन नहीं हो रहा है जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होन वाली दैनिक निगरानी टीमों की लिस्ट में कुछ अनियमित्तायें पायी गयी है। विकास खण्ड गंगीरी की लिस्ट का फीडबैक लेने पर संज्ञान में आया कि 103 व्यक्तियों के सापेक्ष 4 व्यक्तियों ने फोन पर अवगत कराया कि उन्हें दवा नहीं मिली है तथा 40 व्यक्तियों ने अवगत कराया कि उन्हें दवा मिल गयी है तथा 56 व्यक्तियों के फोन बन्द/उठाये नही हैं/सेवा में नहीं है। इसी प्रकार विकास खण्ड चंडौस की लिस्ट दो दिन की सेम है। विकास खण्ड जवाॅ में मरीजों के मोबाईल नं0 के स्थान पर आशा कार्यकत्रीयों के नं0 अकित किये गये है। डीएम अलीगढ़ ने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी उक्त प्रकरण की जाॅच कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करना सुनिश्चित करें, जिससे इस प्रकार के प्रकरण की पुनरावृत्ति न हो सके। डीएम अलीगढ़ की अध्यक्षता में स्वरोजगार संगम मेले का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अभ्यर्थियों को टूलकिट, प्रमाण-पत्र व ऋण अनुमोदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस दीनदयाल, प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर उपस्थिति रहे।