ALIGARH
अलीगढ़, में चला महाबली, निगम ने वसूला 55 हजार का जुर्माना अन्य को दी हिदायत

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 06/12/2020
🔴 क्वारसी चौराहे से महेशपुर बाईपास पर चला महाबली- बिल्डिंग मटेरियल रखने पर निगम ने वसूला 55.00 हज़ार जुर्माना-प्रवर्तन कार्यवाई🔴
♦️पांच टिपपर ट्रक व एक टेंपो बिल्डिंग मटेरियल किया जब्त- वसूला जुर्माना♦️
🔴सड़क पर खुले में बिल्डिंग मटेरियल रखकर यातायात व प्रदूषण फैलाने पर होगी कार्यवाई🔴
✳️✳️✳️शनिवार को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर क्वारसी बाईपास से महेशपुर जाने वाले रोड पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक अवरुद्ध को देखते हुए जनहित में नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल निशीथ सिंघल के नेतृत्व 2 सूबेदार व 8 हवालदार के प्रवर्तन दल ने क्वारसी चौराहे से महेशपुर रोड पर अवैध रूप से सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रखकर बिक्री कर रहे लोगों पर नगर निगम ने कार्यवाई करते हुए पांच ट्रक और एक टेंपो बिल्डिंग मटेरियल जब्त करते हुए लगभग ₹ 55000 का जमाना वसूलते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाई की।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया क्वारसी बाईपास से महेशपुर रोड पर आए दिन लगने वाले जाम के कारण जनमानस को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि नाले-नालियों और सड़क आम नागरिक की सुविधा के लिये है इन पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बरदाश नहीं किया जायेगा। उन्होनें कहा नगर निगम और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीमेें ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं को चिन्हित कर रही है स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रवर्तन कार्यवाई में बलपूर्वक अतिक्रमण ध्वस्त और हर्जा खर्चा भी वसूला जायेगा।✳️✳️✳️