अलीगढ़ में जल्द दिखेंगे स्मार्ट सुविधाओं से लैस पब्लिक टॉयलेट

सेंटर पॉइंट पर बनेगा स्मार्ट सुविधाओं से लैस पब्लिक टॉयलेट। नगर आयुक्त ने सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय निर्माण की समीक्षा। शौचालय बंद मिलने पर होगी कार्यवाई। मंगलवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता शौचालय निर्माण की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने नगरी क्षेत्र में शामिल नए 19 गांव मलिन बस्ती सहित सेंटर पॉइंट चौराहे पर स्मार्ट शौचालय निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता समस्त शहरवासियों को शौचालय उपलब्ध कराना है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगरी क्षेत्र में शामिल सभी 19 गांव अंतर्गत सारसौल महेशपुर, रामगढ़ पंजीपुर मंजूर गढ़ी धोरां माफ़ी, किशनपुर मरघट, धनीपुर मंडी ब्लाक के पास, क्वारसी चौराहा दोदपुर, ज़करिया मार्केट, सेंटर पॉइंट के साथ साथ नगर की विभिन्न मलिन बस्तियों में प्राथमिकता पर सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह मुख्य अभियंता कुलभूषण वार्ष्णेय अधिशासी अभियंता रमाकांत राम, जेडएसओ महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता अतर सिंह, अवर अभियंता आरसी मथुरिया कपिल कुमार, कमल गुप्ता, सी पी सिंह स्वच्छ्ता निरीक्षक आरसी सैनी, रामजीलाल, बिशन सिंह अनिल आज़ाद, प्रदीप कुमार, वर्कशोप सहायक धर्मवीर सिंह मीडिया सहायक अहसान रब मोजूद थे।