अलीगढ़ में तमंचा फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से हुआ जबरजस्त धमाका ,दर्जनों लोग घायल तीन मौत, घटनस्थल पहुंची पुलिस

आकाश रॉय की रिपोर्ट 14/10/2020

धमाके की सूचना मिलते ही शहर विधायक संजीव राजा भी घटनास्थल पर घटना का जायजा लेने अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे

अलीगढ़ महानगर थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत खटीकन चौराहे पर एक तमंचा फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ है इस धमाके के दौरान कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए इस घटना में दर्जनों लोग मलवे में दव कर घायल हो गए तीन लोगो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया है इधर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है मौके पर जिला प्रशासन मौजूद हैं एकत्रित लोगो की भीड़ को तितर बितर किया राहत कार्य चल रहा था इस दौरान शहर विधायक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को देहली गेट खटिकन चोहराहे के निकट संजय व सुरेन्द्र की तमंचा फैक्ट्री है परंतु लगभग चार बजे के उपरांत गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ है इस धमाके की गूंज काफी दूर तक लोगो ने सुनी आवाज सुन लोग घटना स्थल की ओर दौडे चले आये तथा इस धमाके की धमक से कई मकान भर भरा कर क्षतिग्रस्त हो गए चीख पुकार मचने लगी इस दौरान दर्जनों लोग मलवे में दव कर घायल हो गए परन्तु तीन लोगो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया है उक्त धमाके की सूचना मिलते ही थाना देहली गेट प्रभारी श्री आशीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को आनन फानन में उपचार हेतु जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस प्रशासन व दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई तथा दमकल कर्मियों के साथ उपस्थित भीड़ भी बचाव राहत कार्य में जुटे रहे परन्तु घायलों के नाम इस प्रकार है विक्की,भीमा,कांति,मनोज,राहुल,बबलू,गोपाल, व मानसी सहित अन्य लोग भी शामिल हैं घटना के उपरांत अलीगढ़ जिला अधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी,पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक , व जिले के आला अधिकारी उपस्थित थे इस दौरान संबंधित अधिकारी साक्ष जुटाने में लगे रहे उक्त घटना के बारे जिला चिकित्सा अधिकारी बी के सिंह ने बताया की हमारे यहां पर लगभग 10 लोग आए हैं जिन में तीन लोगो की मौत हो चुकी हैं परंतु मृतक लोगो के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है जिस में पांच लोगो को गंभीर अवस्था में जे एन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है इधर बताया जा रहा है कि अभी तक मृतक एवम घायलों का सही आंकलन पता नहीं चल सका
समाचार लिखे जाने तक मृतक व घायलों की संख्या देर रात्रि में बढ़ने की आशंका जताई जा रही है इस घटना की क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी