अलीगढ़, में दहेज के भूखे भेड़ियों ने विवाहिता को मार पीट कर घर से निकाला

आकाश राय की रिपोर्ट 24 मार्च 2021
अलीगढ़ जनपद, के थाना अकराबाद क्षेत्र के ग्राम में एक विवाहित महिला को दहेज के भूखे भेड़ियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है, इस दौरान दो साल का पुत्र भी छीन लिया है,
जबकि यूपी सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर है फिर भी नारी शक्ति मिशन डेस्क हेल्पलाइन जैसी गाइडलाइन सरकार ने तो जारी कर दी हैं, परन्तु हर थाने के अंदर महिलाओं की फरियाद सुनने के लिए हर थाने को आदेशित किया है मगर थाने में महिलाओं की शिकायत को अनसुना कर दिया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को
पूनम पुत्री सतीश ग्राम अदोन थाना अकराबाद ने बताया पूनम व ज्योति दो बहनों की शादी ग्राम बरकातपुर थाना छतारी जिला बुलंदशहर के बृजेश हरीश पुत्र पप्पू के साथ चार वर्ष पूर्व हुई मेरी बहन ज्योति को पहले ही मारपीट कर निकाल दिया अब मुझे भी ससुराली जनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग की जाती है परंतु घर में भूखा प्यासा रखा जाता है तथा विरोध करने पर मारपीट की जाती है पीड़ित महिला ने परेशान होकर सदुरालिजनो के खिलाफ थाने में तहरीर दी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पीड़िता आज अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची है, और दहेज लोभी पति सहित ससुरालीजानो के खिलाफ ए लिखित शिकायत दी है, इधर अलीगढ़ एसएसपी श्री मुनिराज जी ने ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं, इस दौरान पीड़िता को आरोपियों के खिलाफ कर्रवाही का भरोसा दिलाया हैै