ALIGARH
अलीगढ़ में बारिश पढ़ने से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली

बारिश का फाइल फोटो
अलीगढ़ महानगर में भोर में बारिश पड़ने से लोगो को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है
आज दिनांक 05/07/2020 रविवार की सुबह अचानक बादल मडराते हुए देख लोगो की नीद हराम हो गईं इसी बीच अफरा तफरी मच ने लगी लोग छत्तो से चारपाइयों को लेकर घरों में भागने लगे परंतु लोग भागी रहे थे कि अचानक बारिश पड़ने लगी इस बारिश ने लोगो को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है आज दिनभर लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी ऐसा मानना है