अलीगढ़ में बिजली करंट लगने से युवक की हुईं मौत

मो दिलशाद की रिपोर्ट 21/09/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना पली मुकीमपुर के ग्राम में एक व्यक्ति की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई इस की सूचना इलाका पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम गृह भेजा है
मिली जानकारी के अनुसार पाली मुकीमपुर के ग्राम चंदनिया निवासी 22 वर्षीय श्री राम पुत्र सरवन की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई इस दौरान ग्राम वासियों ने बताया है कि श्री राम के घर के पास से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है परन्तु घर के बाहर ही पेड़ लगा है जोकि विद्युत तार पेड़ से टकरा रहे है परन्तु पेड़ के नीचे पानी का नल भी लगा है जोकि खराब पड़ा था युक्त व्यक्ति नल का बोल्ट लगा ही रहा था कि नल में विद्युत करंट आने से उसकी मौत हो गई इसी बीच ग्राम वासियों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग व इलाका पुलिस को दी गई परंतु घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस घटनस्थल पहुंच गई तथा भीड़ को समझा बुझा कर शांत कर मृतक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है इधर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था साथ में ग्राम वासियों ने यह भी बताया है कि मृतक व्यक्ति अपने पीछे दो बेटी एक बेटा व पत्नी को छोड़ गया है यह घटना जिसने भी सुनी घटनास्थल पर दौड़ा चला आया इस दौरान सभी की आंखे नम थी परन्तु थाना प्रभारी ने बताया है कि विद्युत तार पेड़ में होकर गुजर रहे है इन तारों को पेड़ हटाने की कई बार बिजली विभाग को ग्राम वासियों ने शिकायत की है परन्तु समय रहते विजली विभाग शिकायत पर ध्यान देता तो यह हादसा नहीं होता उन्होंने यह भी बताया है कि मृतिका की तरफ से तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलेगी तो जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी