गौरव की रिपोर्ट 18/12/2020
अलीगढ़ महानगर में 17 दिसंबर 2020 के तीसरे सप्ताह में शीत लहर शुरू हो गई है, जिसके कारण कड़कड़ाने वाली ठंड लगने लगी है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है परन्तु नवंबर माह में सर्दी ने अपना रौद्र रूप नहीं दिखाया था, लेकिन पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद से अब अलीगढ़ में कड़कड़ाती ठंड शुरू हो गई है। सुबह के समय कोहरा छाया रहता है, वहीं दिनभर सूरज दिखता ही नहीं है। शाम को भी जल्दी अंधेरा हो जाता है। सर्द हवाओं से मौसम एकदम ठंडा हो जाता है। बाजारों में गर्म कपडों की दुकानों पर बडी संख्या मे लोग पहुंचने लगे हैं। ठंड से राहत पाने के लिए लोग सुबह-शाम अलाव जला रहे हैं। कोहरे के कारण सुबह-शाम के समय वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। लोग सिर्फ जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। सर्द हवाओं और अधिक ठंड पड़ने के कारण अभी क्षेत्र के किसान खुश हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह ठंड लम्बे समय तक पड़ती रही तो इससे फसलों को काफी नुकसान भी हो सकता है इधर क्षेत्र के सभ्य लोगो ने बताया कि शीत लहर के चलते सुबह के उपरांत घनाह कोहरा होने के कारण आज कल एक्सिडेंट बहुत हो रहे