ALIGARH
अलीगढ़, में शुरू हुई पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया,एसडी एम इगलास ने लिया जायजा

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 17 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इगलास ब्लॉक पर हुई नामंकन प्रक्रिया शुरू,एसडीएम इगलास ने किया निरीक्षण।
जानकारी के अनुसार शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इगलास ब्लॉक पर नामंकन प्रक्रिया शुरु हुई।जिसके सन्दर्भ में डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास श्री कुलदेव सिंह ने तहसीलदार श्री सौरभ यादब व एसओ इगलास के साथ इगलास ब्लॉक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा अधीनस्थ अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है