अलीगढ़ में हिंदूवादी नेता गौरव भैय्या ने दी केंडिल जलाकर रेप पीड़िता को श्रद्धाजली

आकाश रॉय की रिपोर्ट 01/10/2020
अलीगढ़, शहर के पक्की सराय के हिंदूवादी नेता गौरव भैया ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि और गौरव भैया ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ दुराचार व हैवानियत की घटना पूरे उत्तर प्रदेश मे शर्मसार किया है शिकार हुई बहन मनीषा व परिवार के साथ अत्यंत दुखद इस घटना कि जितनी निंदा की जाए उतनी कम है गौरव भैया ने अपने आवास पर कैंडल जलाकर दी बहन मनीषा को श्रद्धांजलि और शासन व प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द बहन मनीषा के हत्यारों को फांसी दी जाएं और उनके परिवार वालों को आर्थिक सहायता दी जाए|और हिंदूवादी नेता गौरव भैया ने कहा कि जब तक बहन मनीषा अथवा व उनके परिवार वालों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह संघर्ष करते रहेंगे
श्रद्धांजलि देते समय उपस्थित रहे हिंदूवादी नेता गौरव भैया राजा वर्मा रूपेंद्र मिश्रा श्याम वाष्णॉय रेखा वाष्णॉय अजय वाष्णॉय ललित वर्मा पंडित विशेश शर्मा सह पंडित अभिषेक शर्मा आशा देवी वाष्णॉय सरोजनी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे