अलीगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने का कियाऔचक निरीक्षण

आकाश कुमार की रिपोर्ट 20 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर, कोविड-19 महामारी के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने हेतु सम्बन्धित को दिये आदेश।किया थाने का औचक निरीक्षण,एसएसपी पुलिस
प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन मंगलवार को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा थाना सासनीगेट का औचक निरीक्षण किया गया है, अरंतु निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, हवालात आदि की साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समय-समय पर निगरानी एवं मिशन शक्ति अभियान को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु महिला सम्बन्धी अपराधों, आपरेशनअवारा, आपरेशन प्रहार व आपरेशन निहत्था के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-• थाने पर लम्बित अभियोगों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।• थाना प्रबन्धन व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये ।• एन्टी क्राइम हेल्पलाइन नं0 9454402817 के प्रचार-प्रसार हेतु तथा प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।इधर एसएसपी महोदय द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व मॉस्क पहनने , किसी महोत्सव का हिस्सा न बनने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है,